कपड़ा दुकान में चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये 20 नग साड़ी, 02 नग नीला जीन्स पेंट, 03 नग चेक शर्ट कीमत 22,000/- रूपये का सामान किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
September 29, 2023आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता.
आरोपी राधेश्याम उर्फ मुन्ना सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत शिवरीनारायण पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भागवत प्रसाद थवाईत उम्र 32 वर्ष निवासी शिवरीनारायण का दिनांक 27 सितंबर 23 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका बाम्बे मार्केट में कलकत्ता होजरी कपड़ा दुकान है। दिनांक 26 सितंबर 2023 को रात करीब 09:00 बजे दुकान बंद कर सभी कर्मचारियों के साथ घर चला गया था और दिनांक 27 सितंबर 2023 के सुबह 07:00 बजे कर्मचारी जितेंद्र यादव एवं राजकुमार उर्फ राजू चौहान के साथ आकर दुकान खोला और अंदर जाकर देखा तो दुकान के दाहिने कोने के कुछ कपड़े बिखरे पड़े थे। चोरी होने की आशंका पर दीवाल छत तरफ देखा तो रेख के पीछे दुकान के टीन का शेड उखाड़ा हुआ दिखा। दुकान में बांये तरफ कुछ रेडीमेड कपड़ों के डब्बे भी गिरे बिखरे थे। देखने एवं चेक करने पर पता चला कि साफ्ट साड़ी विभिन्न रंग के एक बंडल (20 नग) कीमत 18000/-रूपये, 03 नग कार्टन के चेक शर्ट, 02 नग जींस पैंट नीले रंग का कीमती 4000/-रूपये, कुल कीमती 22000/-रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। जिसकी सूचना पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 417/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेही राधेश्याम सिदार उर्फ मुन्ना पिता संतोष सिदार उम्र 19 वर्ष सा. खरौद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया तथा उसके मेमोरेण्डम कथन के अंतर्गत चोरी किये गये मशरूका 20 नग विभिन्न रंगों के साड़ी, 02 नग नीला जीन्स पेंट, 03 नग चेक शर्ट जुमला कीमत 22,000/- रूपये को बरामद किया जाकर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।
आरोपी राधेश्याम सिदार उर्फ मुन्ना सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 28 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अशोक दुवेदी थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।