सायबर सेल को चोरी किये मोबाईल को इस्तेमाल करने का पता चला, कुरियर ऑफिस से चोरी किये गये 5 नग मोबाईल फोन को 3 अपचारी बालक एवं 2 आरोपियों से पुलिस ने किया जप्त

Advertisements
Advertisements

थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरूद्व अप.क्र. 177/21 धारा 457, 380 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अक्षय चंद्रवंशी निवासी वार्ड क्रमांक 02 कैलाश नगर कबीरधाम (छ.ग.) आईडेंटीफाईप्लस कंपनी जशपुर में कलस्टर के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी का ऑफिस सन्ना रोड जशपुर के एक मकान में संचालित होता है। प्रार्थी के ऑफिस में 12 कुरियर बॉय कार्य करते हैं। दिनांक 9.8.2021 के प्रातः में कर्मचारी द्वारा ऑफिस खोलने पर देखा कि ऑफिस के पीछे दीवाल में छेद पाया गया और कैश लॉकर जो दीवाल में फिक्स था वो गायब था। कर्मचारी द्वारा इसकी सूचना प्रार्थी को देने पर प्रार्थी ऑफिस जाकर देखा तो वहां मौजूद 5 नग मोबाईल फोन एवं कैश लाकर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से सूचना मिली कि उक्त चोरी की मोबाईल को अपचारी बालक इस्तेमाल कर रहा है। उक्त बालक की पतासाजी कर संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसे अपचारी बालक निवासी बनकोम्बो द्वारा चोरी की गई 5 नग मोबाईल को विक्रय करने हेतु दिया था। जिसे अपचारी बालक ने अपने 2 अन्य अपचारी साथियों को 1-1 नग मोबाईल तथा आरोपी संतकुमार व दिलीप राम को 1-1 नग मोबाईल 3-3 हजार रूपये में विक्रय किया था। उक्त विक्रय रकम को खाने-पीने में खर्च कर दिया है।

पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये 3 अपचारी बालकों एवं 2 आरोपियों से चोरी की गई 5 नग मोबाईल फोन कीमती रूपये 60000 को बरामद किया गया है। अपचारी बालकों को संरक्षण में लेकर बाल संप्रेषण गृह तथा आरोपी संतकुमार उम्र 21 वर्ष निवासी घटमुंडा थाना कुनकुरी एवं दिलीप राम उम्र 19 वर्ष निवासी डीपाटोली थाना कुनकुरी को दिनांक 8.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. किषन चौहान, प्र.आर. 362 धर्मेन्द्र राजपूत, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर. 169 पवन पैंकरा, आर. धीरेन्द्र मधुकर, सहा.आर. रवि राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!