बस ड्राईवर को रास्ते में बस से उतारकर गाली गलौज व मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले एवं पैसे लूटने वाले फरार 3 आरोपियों को कांसाबेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

थाना कांसाबेल में आरोपियों के विरूद्व अप.क्र. 109/21 धारा 341, 294, 506, 323, 147, 148, 149, 307, 395 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अरमान खान उम्र 32 साल निवासी सिंगीबहार जो नवीन बस में ड्राईवर का काम करता है। वह उक्त बस को यह दिनांक 09.09.2021 के रात्रि में जशपुर से दुर्ग के लिये यात्रियों को लेकर निकला था। कांसाबेल से आगे लमड़ांड़ केरजु चौक पास लगभग 10ः20 बजे पहुंचा था। उक्त चौक के पास रोड के मध्य में 2 पीकअप खड़ी थी।

उक्त पीकअप में सवार व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को गंदी गंदी गाली देकर गाड़ी को सटा कर ले जा रहे हो कहकर अरमान खान को बस से उतारकर पीकअप चालकों द्वारा जान से मार देंगें कहकर अपने अन्य साथियों को फोन के माध्यम से बुलाया। लगभग 7-8 साथीगण मारूती ओमनी एवं बोलेरो वाहन में आये एवं जान से मारने की नियत से राड व हाथ-मुक्का, रॉड से प्रार्थी को मारपीट किये एवं जेब में रखे 12,200 रू. को लूट लिये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 03 आरोपी त्रिलोक सिदार निवासी कछार, कैलाश यादव मोंटी उर्फ निराकार यादव दोनों निवासी खरकट्टा को पूर्व में दिनांक 10.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, शेष आरोपी फरार हो गये थे।

विवेचनाक्रम में मुखबीर की सूचना पर शेष फरार आरोपियों की पतासाजी कर दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन आधार पर घटना में प्रयुक्त मारूती वेन क्र. सी.जी. 22-2699 एवं 03 नग मोबाईल को जप्त किया गया एवं आरोपीगण 1-बिरेन्द्र बारीक उम्र 24 वर्ष निवासी मुड़ापारा पाकरगांव, 2-यषवंत कुमार यादव उम्र 30 वर्ष निवासी चौराआमा, 3-तरूण कुमार यादव उम्र 26 वर्ष निवासी कछार को दिनांक 06.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की पतासाजी में उ.नि. बंषनारायण शर्मा, आर. 491 अषोक पैंकरा, आर. 265 विनोद भगत, आर. 449 राजकुमार लकड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!