हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने सभी बैंकर्स अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें – रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक हुई सम्पन्न
October 3, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष जशपुर में जिला स्तरीय परामर्शदात्री बैठक आयोजित हुई। जिसमें शासन द्वारा बैंकों को दिए गए शासकीय योजनाओं की कार्यों के संबंध में वित्तीय एवं लक्ष्य पूर्ति की गहन समीक्षा की और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, अंत्योदय व्यवसाय विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना, मुद्रा ऋण योजना, जमा ऋण अनुपात सहित अन्य शासन के द्वारा प्रायोजित योजनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर बैठक में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, एलडीएम वाल्टर भेंगरा, रायपुर आर.बी.आई. से एलडीओ श्री गोपीनाथ सहित 15 बैक शाखा के प्रबंधक उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती गोमती साय ने इस दौरान हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने सभी बैंकर्स को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने जिले में कार्यरत् बैक शाखाओं से ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया है। ताकि हमारे ग्रामीण जनता को शासकीय योजनाओं का उचित लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजना अंतर्गत ग्रामीण आधारित अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और मजबूती देने के उद्देश्य से शासन द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है इसके लिए भी बैंक के अधिकारियों को आगे आने प्रेरित किया और अपनी सहभागिता देने कहा। उन्होने ने बैंकर्स से कहा कि संबंधित हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने उद्यम लगाने इच्छुक हितग्राहियों को सकारात्मक सहयोग करते हुए ऋण प्रकरण स्वीकृत करें।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम एवं इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं फर्जी फोन कॉल द्वारा ठगी से बचने हेतु नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है एवं बैकों के माध्यम से गांव-गांव में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।