मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपिया के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1200 ग्राम एवं बिक्री की रकम की गई जप्त.
October 4, 2023आरोपिया सत्भावना उर्फ सत्यभामा राठौर उम्र 35 वर्ष साकिन सरखो चौकी नैला के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम सरखो निवासी सत्भावाना उर्फ सत्यभामा राठौर उम्र 35 वर्ष जिसके द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु थैला में रखा हुआ है, जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ गवाहों के समक्ष विधिवत रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 1200 ग्राम गांजा, बिक्री रकम 149/-रुपया जुमला कीमत 8140/-रूपये को जप्त किया गया।
आरोपी सत्भावना उर्फ सत्यभामा राठौर उम्र 35 वर्ष साकिन सरखो चौकी नैला का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक रामखिलावन साहू, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे, आरक्षक संतोष प्रधान का विशेष योगदान रहा।