अनापशनाप बिल देकर जनता को कांग्रेस ने 440 वोल्ट का झटका देने का दुस्साहस किया है : भाजपा

Advertisements
Advertisements

वादा बिजली बिल हाफ तो क्यों कर रहे जनता की जेब साफ : अनुराग सिंहदेव

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि बिजली बिल हाफ़ का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की प्रदेश सरकार अब अनाप-शनाप बिलिंग करके बिजली उपभोक्ताओं को लूटने में लगी है। श्री सिंहदेव  ने कहा कि राजनांदगाँव ज़िले के आदिवासी बहुल क्षेत्र मोहला में ग्रामीणों को खपत से कई गुना ज़्यादा का बिजली बिल थमाया जा रहा है। अमूमन पूरे प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से ऐसी ही शिकायतें मिल रही हैं। श्री सिंहदेव ने कहा कि बिजली बिल हाफ़ का दावा करती प्रदेश सरकार ने पहले तो अघोषित बिजली कटौती कर-करके प्रदेश को लालटेन युग में धकेलने का काम किया और अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय करने पर आमादा हो चली है।

भाजपा  के प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि मोहला क्षेत्र के पीड़ित ग्रामीणों को 20-25 से लेकर 35 हज़ार रुपए तक का बिजली बिल थमाया गया है, जबकि इन ग्रामीणों द्वारा कूलर-पंखा. एसी-फ्रिज़ वगैरह का कोई उपयोग ही नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार और बिजली विभाग ने प्रदेश के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं की नींद उड़ा रखी है। श्री सिंहदेव ने कहा कि बिजली बिल में सुधार कराने के लिए बिजली दफ़्तरों तक पहुँच रहे ग्रामीणों को संबंधित अफ़सर टका-सा ज़वाब दे रहे हैं कि खपत के आधार पर बिल दिया गया है, जिसे जमा करना ही पड़ेगा। बिजली बिल में सुधार करने के बजाय ग्रामीणों को बैरंग लौटाया जा रहा है। श्री सिंहदेव  ने कहा कि ग्रामीणों की इस आशंका को नज़रंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए कि स्पॉट बिलिंग में गड़बड़ी हो रही है। यह सचमुच हैरत की बात है कि स्पॉट बिलिंग वाले बिना रीडिंग किए ही खपत बताकर फर्ज़ी बिल जारी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादे पर भी जब ईमानदार नज़र नहीं आ रही है तो फिर उसे सत्ता में बने रहने का भी कोई हक़ नहीं है। श्री सिंहदेव ने कहा कि कोरोना काल में बिजली बिलों को लेकर उदारता दिखाने के बाद प्रदेश सरकार और बिजली कंपनी का ताज़ा रवैया तुग़लक़शाही की शर्मनाक मिसाल है। बिजली बिलों में पर्याप्त सुधार करके वास्तविक खपत के आधार पर नया बिल जारी कर ग्रामीणों को राहत पहुँचाई जाए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!