राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना से जशपुर जिले के कृषक ले रहे हैं लाभ: उद्यान विभाग द्वारा फल क्षेत्र विस्तार से कृषकों को लाभ देने की दिशा में की जा रही अभिनव पहल

Advertisements
Advertisements

लगभग 1900 कृषकों द्वारा किया जा रहा है लीची उत्पादन कार्य

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

उद्यान विभाग द्वारा विभागीय के विभिन्न योजनाओं से  जिले के दूरस्थ अंचल के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें तहत् विभाग द्वारा फल क्षेत्र विस्तार से कृषकों का लाभ देने के दिशा में अभिनव पहल किया गया है।

उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत् कृषकों को लीची उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जशपुर जिले में वर्ष 2005-06 से केन्द्र प्रवर्तित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना घटक लीची का रकबा 1700 हे. में लगभग 1900 कृषकों द्वारा उत्पादन कार्य लिया जा रहा है। जिसमें 7650 मी. टन का उत्पादन हो रहा है। योजना के अंतर्गत लीची रोपण हेतु प्रावधानित राशि रू. 35350 हे. लागत का 17675 हे. तीन वर्ष हेतु 60ः20ः20 के अनुपात में अनुदान दिया जाता है। प्रतिवर्ष इस वर्ष की भांति योजना में नासपाती, लीची में क्रमशरू 50, 130 हे. का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है। जिसकी पूर्ति 322 कृषकों द्वारा उद्यान विभाग द्वारा रोपण कार्य किया गया है।

विभागीय योजना अंतर्गत फल क्षेत्र विस्तार से लाभान्वित कृषकों द्वारा रोपण कार्य का सफल क्रियान्वयन कर उत्पादित फसलों को स्थानीय एवं निकटतम मण्डी में विक्रय कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर रहें हैं, जिससे उनकी आय में निरन्तर वृद्धि के साथ-साथ जीवन स्तर सुचारू रूप से व्यतीत कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!