आयुष्मान भवः योजना अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आयुष्मान भवः योजना अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

October 9, 2023 Off By Samdarshi News

मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ कराई गई विभिन्न प्रकार की खेल-गतिविधियां

सास-बहु सम्मेलन का भी हुआ आयोजन, 98 गर्भवती माताओं की हुई जांच

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम में आज आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कार्यक्रम अंतर्गत कुल 98 गर्भवती माताओं की जाँच की गई। इस दौरान सास बहु सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें 20 सास-बहु की जोड़ी सम्मिलित हुये। उन्हें स्वास्थ्य शिक्षा दी गई एवं विभिन्न प्रकार के खेल-गतिविधि कराई गई। साथ ही सबको नई पहल किट प्रदान की गई एवं आभा आईडी बनाया गया। 

शिविर में गर्भवती माताओं एवं उनके साथ आये सहयोगी का सिकल सेल जाँच किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पियर एजुकेटर एवं स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। बच्चों के मध्य मेहंदी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उसके बाद बच्चों को पुरस्कारित किया गया साथ ही नशा मुक्ति के सम्बन्ध में जनजागरूकता हेतु सभी को शॉर्ट फ़िल्म दिखाई गई।