कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक : कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश
October 10, 2023निर्वाचन के कार्य में लगे सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें – कलेक्टर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में शत प्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए संत शिरोमणी गुरू घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले स्वीप मलखंभ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वीप मलखंभ के आयोजन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के कार्य में लगे सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मूलभूत व्यवस्था बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर, फर्नीचर की जानकारी ली तथा सीईओ जनपद, आरईएस एवं संबंधित सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिले में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने कहा। उन्होंने सी-विजिल, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी एवं एमसीएमसी की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा एफएसटी टीम को संपत्ति विरूपण, कोलाहल अधिनियम के तहत लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्वाचन व्यय लेखा, स्ट्रांग रूम, स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ श्री मनीष कश्यप, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के खुटे, सर्व एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।