जिम में हुई चोरी का माल 24 घंटे के भीतर बरामद, एक नाबालिग बालक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जा रहा न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

नाम व पता आरोपी – प्रहलाद बरेठ पिता हेमलाल बरेठ उम्र 22 वर्ष, सागर चौहान पिता अजय चौहान उम्र 19 वर्ष, आरिफ खान पिता मनउवर खान उम्र 18 वर्ष 2 माह, नितेश चौहान पिता शंभू चौहान उम्र 19 वर्ष सभी निवासी रामनगर कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा.

आरोपी आरिफ खान पूर्व में हो चूका हैं चोरी के मामले में चालान

आरोपियों से जप्त मशरूका – सांउड सिस्टम, डंबल छोटा और बड़ा वाला सहित 20,000/- रूपये का मशरूका बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को प्रार्थी प्रदीप श्रीवास पिता प्रहलाद श्रीवास उम्र 30 वर्ष सा. मुड़ापार शांति विहार कोरबा चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया है कि दिनांक 07 अक्टूबर 203 के शाम 07:00 बजे से दिनांक 08 अक्टूबर 2023 के सुबह 08:00 बजे के मध्य एसईसीएल ग्राउंड जिम में लगे ताला को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़कर अंदर प्रवेश कर सांउड सिस्टम एवं जिम का सामान डंबल छोटा बड़ा सहित कुल 20,000/- रूपये का मशरूका को चोरी कर ले गया है, जिसका रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय किरण भापुसे, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा रापुसे को अवगत कराने के उपरांत आवश्यक निर्देश प्राप्त कर श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भूषण एक्का के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली एवं उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू के कुशल नेतृत्व में विवेचना आरंभ किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों प्रहलाद बरेठ, सागर चौहान, आरिफ खान, नितेश चौहान एवं विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी रामनगर कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जा से उक्त चोरी गये मशरूका को बरामद कर आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालक को धारा सदर में विधिवत् गिरफ्तार/निरूद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र राय, आरक्षक प्रदीप राठौर, आरक्षक कृष्णा पटेल, आरक्षक संजय रात्रे, आरक्षक गंगाराम डांडे, सैनिक राजेश कुमार दुबे का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!