कुनकुरी विधान सभा निर्वाचन हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रारंभिक प्रक्रियाओं हेतु नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित

कुनकुरी विधान सभा निर्वाचन हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रारंभिक प्रक्रियाओं हेतु नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित

October 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आगामी विधान सभा निर्वाचन  2023 जशपुर जिले में 17 नवम्बर 2023 को संपन्न होने जा रहा है। इस हेतु विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 13 कुनकुरी में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुनकुरी द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रारंभिक प्रक्रियाओं के तहत् कानूनगो शाखा कक्ष क्रमांक-02 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07764-296765 है। सप्ताह के सातो दिवस 24 घण्टे निरन्तर क्रियाशील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी पी.सी. जयसवाल, फील्ड ऑफिसर रेशम विभाग कुनकुरी संपंर्क नम्बर 7999121004 तथा सह प्रभारी बनमाली कश्यप, उप पंजीयक कुनकुरी संपर्क 6267544394 है। नियंत्रण कक्ष द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विभागों तथा निर्वाचन मे दायित्वाधीन मैदानी कर्मियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान सुलभ हो सकेगा।

नियंत्रण कक्ष में प्रथम शिफ्ट प्रातः 8.00 बजे से अपराहन 2.00 बजे तक कुमारी अरूणा देवी ग्रंथपाल शा. बालासाहेब देशपाण्डे महाविद्यालय कुनकुरी संपर्क 9407722532 तथा कुमारी प्राची मिंज सहा ग्रेड-03 लो.नि.वि.कुनकुरी संपर्क 8917593582, द्वितीय शिफ्ट में अपराहन 2.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक श्री संदीप खेस्स सहा. ग्रेड-02 शा.उ.मा.वि.बासनताला संपर्क 7828999460 तथा श्री संदीप मिंज सहा. ग्रेड-03 शा.उ.मा.वि.केराडीह संपर्क नम्बर  7987868071, तृतीय शिफ्ट रात्रि 9.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे श्री बोनीफास किस्पोट्टा अमीन जल संसाधन विभाग कुनकुरी संपर्क नम्बर 7999957704 तथा श्री समीर बाबू राम सहाक ग्रेड-03 कार्यालय वि.ख. शिक्षा अधिकारी कुनकुरी संपर्क नम्बर 8889520426 सहयोगी के रूप में कार्यरत रहेंगे।