जशपुर कलेक्टर ने आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से करने किया निर्देशित, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं करेंगे प्रस्थान

Advertisements
Advertisements

अवकाश आवेदन पत्र कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 09 अक्टूबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा की गई है, जिसके फलस्वरूप जिला जशपुर के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है तथा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि कोई भी शासकीय अधिकारी- कर्मचारी अधोहस्ताक्षरकर्ता के अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे तथा अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन कार्य में आवश्यकता पड़ने पर अल्प सूचना पर अधिकारी- कर्मचारी को उपस्थित होना होगा। उन्होंने अवकाश आवेदन पत्र कार्यवाही हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री तुलसीदास मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिनका मोबाईल नम्बर-77738-70149 है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!