अवैध नशे के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : थाना कुसमुंडा में 100 स्ट्रिप में 800 नग पाईवान स्पास प्लस नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

अवैध नशे के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : थाना कुसमुंडा में 100 स्ट्रिप में 800 नग पाईवान स्पास प्लस नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

October 20, 2023 Off By Samdarshi News

सायबर सेल एवथाना कुसमुंडा की संयुक्त कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर सायबर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी एवं थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि प्रेमनगर का निवासी दिनेश कुमार जायसवाल एक झोला में रखकर नशीली मनोत्तेजक कैप्सूल जो प्रतिबंधित है, को आनंदनगर, प्रेमनगर में घूम-घूमकर बिक्री कर रहा था।

जिसकी सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर आरोपी से 100 स्ट्रीप में कुल 800 नग नशीली कैप्सूल पाईवान स्पास प्लस कैप्सूल कीमत 7200/- रुपये को जप्त कर धारा 22 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी दिनेश कुमार जायसवाल पिता देवबली जायसवाल उम्र 35 वर्ष सा. प्रेमनगर थाना कुसमुण्डा के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, हायक निरीक्षक रफिक खान, प्रधान आरक्षक 144 रंजन देवांगन, प्रधान आरक्षक 322 चंद्रशेखर पांडे, प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर, आरक्षक 689 रितेश शर्मा, आरक्षक 604 त्रिलोचन जायसवाल, आरक्षक 608 विष्णु पाटले, आरक्षक 486 धीरज पटेल एंव आरक्षक 852 लेखराम धीरहे की सक्रीय भूमिका रही।