सरगुजा पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जारी, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, ब्राउन शुगर एवं नशीले इंजेक्शन किए गए जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सरगुजा पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जारी, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, ब्राउन शुगर एवं नशीले इंजेक्शन किए गए जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

October 20, 2023 Off By Samdarshi News

थाना कोतवाली द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 65 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 193 नग अवैध नशीले इंजेक्शन कुल कीमत लगभग 16 लाख रूपये किया गया बरामद.

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मेआगामी विधानसभा चुनावी के मद्देनजर अनैतिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर की जा रही सख्त कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी राजकिशोर पूर्व मे भी अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले मे जा चुका हैं जेल, आरोपी आदतन किस्म का हैं.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के अवैध कारोबार में लिप्त संदेहियों पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 19 अक्टूबर 23 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक एवं महिला बंगाली चौक में काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ रखकर ग्राहक की तलाश कर रही हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक एवं महिला की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संबंधित युवक द्वारा अपना नाम राजकिशोर गुप्ता आत्मज पियूष गुप्ता उम्र 23 वर्ष साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर हाल मुकाम महाराजा गली देवीगंज रोड अम्बिकापुर का होना बताया एवं महिला से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम साधना कसेर पति राजेश कसेर उम्र 32 वर्ष साकिन रतकालो थाना जयनगर जिला सूरजपुर हाल मुकाम बंगाली चौक अम्बिकापुर का होना बताई।

युवक एवं महिला की तलाशी लेने पर 34 पुड़िया कुल 65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं 193 नग नशीला इंजेक्शन कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये का बरामद किया गया। आरोपियों से घटना के संबंध में अग्रिम पूछताछ किये जाने पर उक्त मादक पदार्थ बिक्री हेतु रखना स्वीकार किया गया, आरोपी युवक पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में जेल जा चुका हैं, युवक आदतन आपराधिक किस्म का हैं, मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, महिला प्रधान आरक्षक अंजू एक्का, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक समीनुल हसन फिरदौशी, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक शाहबाज अंसारी, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक जितेश साहू सम्मिलित रहे।