प्रथम प्रसव की वजह से जच्चा बच्चा की सुरक्षा की दृष्टि से किया गया था रेफर, बीएमओ पत्थलगांव ने स्पष्ट की स्थिति
October 21, 2023102 महतारी एक्सप्रेस ग्राम तिलडेगा से प्रसव हेतु सब सेन्टर पाकरगांव जा रहा था, सूचना भर्ती हितग्राही के परिजनो को दी गई थी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के संबंध बीएमओ पत्थलगांव ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल पत्थलगांव में श्रीमती निशा पति प्रशांत उम्र 20 वर्ष निवासी बाजारपारा पत्थलगांव को 18 अक्टूबर 2023 को रात्रि 2.15 बजे प्रसव हेतु हितग्राही को भर्ती किया गया। डॉ. शकुंतला निकुंज चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्रथम प्रसव की वजह से जच्चा बच्चा की सुरक्षा के दृष्टि से 18 अक्टूबर 2023 को रात्री 11.20 बजे को रिफर किया गया एवं श्री गोपाल राम वाहन चालक 102 महतारी एक्सप्रेस के द्वारा बताया गया कि 18 अक्टूबर 2023 को रात्री 10.22 बजे ग्राम तिलडेगा से फुलमनीया पति प्रशांत को प्रसव हेतु सब सेन्टर पाकरगांव जा रहा था तब भर्ती हितग्राही श्रीमती निशा के परिजनो को बताया गया है।