विधानसभा निर्वाचन 2023 : निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों ने अंतर्राज्यीय सीमा झारखंड एवं उड़ीसा बॉर्डर में स्थित गढ़वामुड़ा नाका,नामनी चौक चेक पोस्ट का लिया जायजा
October 22, 2023व्यय प्रेक्षक ने स्थैतिक निगरानी दल को सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने के दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जशपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कुनकुरी एवं पत्थलगांव के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक आईआरएस ज्योतिष के ए ने छत्तीसगढ़ और झारखंड,ओड़िसा अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित गढ़वामुड़ा नाका,नामनी चौक चेक पोस्ट का जायजा लिया और स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों की जानकारी ली। वहीं चेक पोस्ट में 24 घण्टे निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान स्थैतिक निगरानी दल को सजगता से कार्य सम्पादित किये जाने निर्देशित करते हुए सभी वाहनों की जांच करने सहित संदिग्ध नकदी तथा अन्य सामग्रियों के परिवहन पर सतत निगरानी रखे जाने कहा। इस मौके पर निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।