जशपुर जिले में लघु अधिनियम के अन्तर्गत आबकारी एक्ट में 703 प्रकरण एवं नारकोटिक्स एक्ट में  22 प्रकरणों में हुई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

आर्म्स, जुआ, मोटर व्हीकल एक्ट, एससी-एसटी, टोनही एक्ट सहित अन्य में कुल 11222 प्रकरणों पर की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक लघु अधिनियम की कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2023 में 01 जनवरी से 20 अक्टूबर 2023 तक आबकारी एक्ट के लिए 703 प्रकरणों में 2 लाख 56 हजार 91 रुपए की 1679.82 लीटर शराब जब्ती की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार नारकोटिक्स एक्ट के तहत् 22 प्रकरणों में 30 लाख 9 हजार 9 सौ 50 रुपए की गांजा कफ सरिप डोड चुरा व पौधा जब्ती की गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी एक्ट के तहत् 414 प्रकरण में 1 लाख 67 हजार 828 रुपए के 1537.03 लीटर महुआ शराब, 227 प्रकरणों में 86 हजार 40 रुपए के 138.09 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 62 प्रकरणों में 2 हजार 223 रुपए की 04.70 लीटर देशी शराब जब्ती की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार नारकोटिक्स एक्ट के  तहत् 14 प्रकरणों में  26 लाख 35 हजार 600 रुपए के 261.703 किलोग्राम गांजा, 7 प्रकरणों में 3 लाख 53 हजार 250 रुपए के 2259 नग कफ सिरप, 1 प्रकरण में 50 हजार कीमत के 49.855 किलोग्राम डोडा चुरा की  जब्ती कार्यवाही की गई। साथ ही वर्ष 2023 तक 11 जनवरी 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 11139, आर्म्स एक्ट के तहत् 10, जुआ एक्ट के तहत् 11, एसी.-एस.टी.एक्ट के तहत् 17 टीनही एक्ट के तहत् 3 एवं 42 अन्य एक्ट सहित कुल 11 हजार 222 प्रकरणों में कार्यवाही की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!