विधानसभा निर्वाचन 2023 : दुसरे चरण के नाम निर्देशन के दूसरे दिन जशपुर जिले के 10 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म, अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक

Advertisements
Advertisements

अब तक कुल लिये गये 17 नाम निर्देशन पत्र

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण की नाम निर्देशन पत्र फार्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया के तहत् जशपुर जिले में आज दूसरे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 जशपुर के लिए 05, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी के लिए 03 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव के लिए 02 सहित कुल 10 प्रत्याशी ने निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में पहुंचकर नाम निर्देशन फार्म लिया गया। जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा आज नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।

संबंधित विधान सभा के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर हेतु अनिल कुमार किस्पोट््टा निर्दलीय से, शिव प्रसाद भगत निर्दलीय से, सरहुल राम भगत आम आदमी पार्टी से, विनय कुमार भगत इण्डियन नेशनल कांग्रेस पाटी से और प्रदीप नारायण सिंह निर्दलीय से नामांकन फार्म लिया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 हेतु विष्णुदेव साय भारतीय जनता पार्टी से, हरीसिंह सिदार निर्दलीय एवं उत्तमदान मिंज इण्डियन नेशनल कांग्रेस पाटी से नामांकन फार्म लिया।

विधान सभा क्रमांक-14 पत्थलगांव हेतु गोमती बाई भारतीय जनता पार्टी से एवं इनोसेंट कुजूर बहुजन समाज पार्टी से नामांकन फार्म लिया। विगत् दिवस 21 अक्टूबर को 07 फार्म सहित अब तक कुल 17 नाम निर्देशन पत्र लिया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!