ब्रेकिंग जशपुर : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत के सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित
October 24, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु विधानसभा-12 जशपुर अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में शराब का सेवन कर उपस्थित होने व निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने पर मनोरा जनपद गजमा के ग्राम सचिव श्री निलम तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सचिव द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतना एवं उच्चाधिकारियों के समय-समय पर दिए गए आदेशों व निर्देशों का अवहेलना किया जाना पाया गया। जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम, 1998 के नियम-03 तथा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम, 1999 के नियम 3 एवं 4 के विपरित होना पाया गया।
उक्त कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम सचिव श्री निलम तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय मनोरा निर्धारित किया गया। साथ ही निलंबन अवधि में श्री तिर्की को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
बड़ी खबर : ग्राम पंचायत चरईखारा के सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये पंचो एवं ग्रामीणों ने, जनपद सीईओ से शिकायत कर की जांच की मांग….