खरसिया पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड की संयुक्त जांच में माल वाहक ऑटो से बरामद 5 लाख से अधिक मूल्य के अवैध पटाखें….!

खरसिया पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड की संयुक्त जांच में माल वाहक ऑटो से बरामद 5 लाख से अधिक मूल्य के अवैध पटाखें….!

October 24, 2023 Off By Samdarshi News

अवैध पटाखें परिवहन कर रहे आरोपी पर खरसिया पुलिस द्वारा की गई विस्फोटक अधिनियम की कार्यवाही.

बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने और रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर की जाएगी कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उड़नदस्ता दल (FST), स्थैतिक निगरानी दल (SST) और पुलिस टीमों द्वारा वाहन चेकिंग और तेज कर दिया गया है। दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को रायगढ़-खरसिया एनएच 49 पर ग्राम चपले के पास खरसिया पुलिस और उडनदस्ता दल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों से भरी एक माल वाहक ऑटो को पकड़ा गया है, थाना खरसिया में वाहन चालक पर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

एसएसपी श्री सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन पर पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वाड के साथ सामंजस्य बनाकर संदिग्ध रकम व मादक पदार्थों के परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज खरसिया पुलिस और उडनदस्ता दल द्वारा एनएच 49 पर ग्राम चपले के पास वाहन चेकिंग के दौरान माल वाहक ऑटो सीजी 12 बी.ई. 6659 में वाहन चालक को पटाखें परिवहन करते पकड़ा गया। वाहन के चालक दिनेश राठौर पिता घूनू राठौर उम्र 45 साल निवासी रतनमहका चौकी खरसिया ने वाहन में लोड पटाखों को खरसिया से रायगढ़ लेकर जाना बताया, जिससे पटाखों के परिवहन संबंधी बिल/कागजात की मांग करने पर कोई बिल/दस्तावेज नहीं होना बताया। मौके पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा वाहन सहित अवैध पटाकों एवं वाहन चालक को थाना खरसिया लाया गया। वाहन से जप्त पटाखों की कीमत 5 लाख रूपये से अधिक की बतायी जा रही है।

एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध पटाखों की विधिवत जब्ती कर खरसिया पुलिस द्वारा वाहन चालक पर थाना खरसिया में विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने और रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किया जावेगा।

अवैध पटाखों से भरी एक माल वाहक ऑटो को पकड़ने में उड़नदस्ता दल प्रभारी डॉ. रमेश मनहर, टीआई खरसिया राकेश मिश्रा, एएसआई लक्ष्मी राठौर, एएसआई आशिक रात्रे, आरक्षक विशोष सिंह, आरक्षक प्रदीप तिवारी तथा फ्लाइंग स्क्वॉड के प्रधान आरक्षक शम्भू खैरवार, आरक्षक चंद्रेश पांडे, वनरक्षक सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।