डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में हीमेटो आंकोलॉजी अपडेट पर सीएमई का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के बाल्य एवं शिशु रोग विभाग द्वारा मंगलवार 14 दिसंबर 2021 को हीमेटो आंकोलॉजी अपडेट पर सीएमई (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा महाविद्यालय के लेक्चरर हाल क्रमांक 6 में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित एकदिवसीय सीएमई यानी सतत चिकित्सा शिक्षा में सिकल सेल, थैलीसीमिया, ल्यूकेमिया जैसी रक्त से जुड़ी बीमारियों के बेहतर उपचार और प्रबंधन के मौजूदा गाइडलाइन को लेकर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।

बाल्य एवं शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. शारजा फुलझेले एवं एसोसिएट प्रो. डॉ. विरेन्द्र कुर्रे सीएमई के आयोजनकर्ता हैं वहीं डॉ. ओंकार खंडवाल, डॉ. धीरज सोलंकी, डॉ. प्रतिमा बेक एवं डॉ. कनक रामनानी सलाहकार हैं। सीएमई के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. ए. टी. दाबके, विशिष्ट अतिथि संचालक चिकित्सा शिक्षा एवं अधिष्ठाता (चिकित्सा महाविद्यालय) डॉ. विष्णु दत्त और संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक (अम्बेडकर अस्पताल) डॉ. एस. बी. एस. नेताम होंगे।

विदित हो कि हीमेटो आंकोलॉजी, रक्त और कैंसर के अध्ययन की संयुक्त चिकित्सा पद्धति है जिसमें रक्त से जुड़े विभिन्न विकारों और रक्त कैंसर संबंधी बीमारियों एवं उनके लक्षणों का अध्ययन एवं प्रबंधन किया जाता है।

इनका होगा व्याख्यान

सीएमई में डॉ. पी. के. पात्रा, डॉ. उषा जोशी, डॉ. एस. फुलझेले, डॉ. अम्बर गर्ग, डॉ. विकास गोयल और डॉ. के. पी. सारभाई, सिकल सेल एनीमिया, हीमेटोलॉजिकल मैलिगनेंसी तथा बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे विषयों पर व्याख्यान देंगे। इस सीएमई में सभी डॉक्टर भाग ले सकते हैं।  भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन निः शुल्क है।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!