सेवा सहकारी समिति उपरवाह में ग्राम बरबसपुर निवासी कृषक झीटूराम की मृत्यु होने की सूचना पर की गई जांच, मृत किसान के परिजनों ने बताया कि अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण हुई मृत्यु
December 10, 2021परिजनों ने कहा समिति प्रबंधक द्वारा किया गया पर्याप्त सहयोग, मृतक कृषक के द्वारा लगभग 1 लाख 89 हजार रूपए का धान विक्रय किया गया, समिति में कृषकों के लिए छाया, पानी की है पर्याप्त व्यवस्था
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
राजनांदगांव, सेवा सहकारी समिति उपरवाह में ग्राम बरबसपुर के 65 वर्षीय किसान झीटूराम साहू, पिता कोमाराम साहू की मृत्यु होने की सूचना पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि मृतक कृषक अपने दो पुत्रों के साथ ट्रेक्टर में धान विक्रय करने हेतु सोसायटी में आए थे। जहाँ अचानक तबियत खराब होने पर एम्बुलेंस बुलाया गया, परन्तु एम्बुलेंस आने के पूर्व ही कृषक का निधन हो गया। कृषक के पुत्रों के द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को अपने निवास ग्राम बरबसपुर ले जाया गया है। कृषक के परिवारजनों के द्वारा किसी प्रकार की शक-शंका जाहिर नहीं किया गया है एवं सेवा सहकारी समिति उपरवाह में समिति प्रबंधक के द्वारा पर्याप्त सहयोग किया जाना बताया गया। कृषक की मृत्यु अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण से हुई है। कृषक के द्वारा (धारित एवं पंजीयन रकबा 2.64 हेक्टेयर) 97.60 क्विंटल धान लाया गया था, जिसकी पूरी खरीदी की जा चुकी है। मृतक कृषक के द्वारा लगभग 1 लाख 89 हजार रूपए का धान विक्रय किया गया है। जिसमें उसके द्वारा दिए गए ऋण 1 लाख रूपए के समायोजन उपरांत लगभग 89 हजार रूपए प्राप्त होगा। समिति में कृषकों के लिए छाया, पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। समिति में कृषकों की सुविधा हेतु नियमित टोकन जारी कर धान खरीदी किया जा रहा है।