विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार के लोग उत्साह के साथ टीका केन्द्र पहुंच रहें और आगे बढ़कर लगवा रहें कोविड टीका

Advertisements
Advertisements

सभी विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में छूटे हुए लोगों को घर घर जाकर लगाया जा रहा टीका

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भितघरा में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार के लोगों को भी प्राथमिकता से टीका लगाया जा रहा है। समाज के लोगों में भी टीका के प्रति जागरूकता आई है और परिवार उत्साह के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंच कर टीका लगवा रहें हैं और महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहें हैं।

इस प्रकार फरसाबहार विकासखण्ड के मेडरबहार, पण्डरीपानी, दुलदुला विकाखण्ड के झरगंाव, दरीडही, चाम्पाटोली, मनोरा विकासखण्ड के गीधा, बंदकोना, अंधरझर, कांसाबेल विकासखण्ड के कुसुमताल, पत्थलगांव विकासखण्ड के कोतबा, अम्बाटोली, महेशपुर, छातासराई, और जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़ाकरौंजा, किनकेल, सहित सभी विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में महा अभियान के अन्तर्गत लोगों को टीका लगाया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!