सायबर सेल टीम की कार्यवाही : अवैध रूप से भंडारित 17 लाख रूपये के फटाखे किए गए जप्त, विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
October 29, 2023आरोपी के कब्जे से 170 कार्टून में विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमत 17,00,000/– रुपये किए गए बरामद
आरोपी किशोर कुमार गुप्ता उम्र 67 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा के विरुद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा/अकलतरा : दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को सायबर सेल/थाना अकलतरा को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना अकलतरा क्षेत्र में किशोर कुमार गुप्ता द्वारा अपने किराना दुकान गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखा है, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसके कब्जे से 170 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमत 17 लाख रुपये गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अकलतरा में अपराध क्रमांक 553/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, सायबर टीम उपनिरीक्षक पारस पटेल, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक रोहित क़हरा एवं थाना प्रभारी अकलतरा से उपनिरीक्षक बाबूलाल कोसरिया, महिला प्रधान आरक्षक अनिता पाटले का सराहनीय योगदान रहा।