निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी : अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाला आरोपी चढ़ा तोरवा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से कुल 16.280 लीटर देशी शराब और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन किया गया जप्त.
October 29, 2023आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही, थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने लगातार की जायेगी कार्यवाही.
आरोपी – भूपेंद्र चौहान पिता अजय चौहान उम्र 20 साल साकिन परियापारा पर लाल खदान थाना तोरवा बिलासपुर, नवीन वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार उम्र 20 साल साकिन लाल खदान थाना तोरवा बिलासपुर के विरूद्ध थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 569/2023, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति तोरवा पुल के नीचे अवैध शराब लेकर बिक्री करने के लिए स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 बीएल 5194 में प्लास्टिक की बोरी भरकर टाउन की ओर ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना पर सूचना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भूपेंद्र चौहान पिता अजय चौहान उम्र 20 साल साकिन परियापारा पर लाल खदान थाना तोरवा बिलासपुर, 2. नवीन वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार उम्र 20 साल साकिन लाल खदान थाना तोरवा बिलासपुर बताया। जिनके कब्जे से अवैध देशी शराब कुल 16.280 लीटर तथा घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 बीएल 5194 जप्त किया गया है, आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक विदेशी राम साहू, प्रधान आरक्षक किशन लाल नवरंग, प्रधान आरक्षक साहेब अली, आरक्षक अशोक चंद्राकर, आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, आरक्षक मुपेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।