चोरी के आटो वाहन के साथ चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

Advertisements
Advertisements

चौकी नैला पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पात्रे उम्र 37 वर्ष निवासी लिमतरा वार्ड नं. 17 थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर के विरुद्ध धारा 379 भा.द.वि. के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

आरोपी के कब्जे से चोरी किये आटो क्रमांक CG-10-AM-9039 कीमती 18,000/ रुपये

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर- चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अविनाश चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन नैला बजरंगीपारा चौकी नैला का दिनांक 12.10.23 को रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 06.10.2023 को सुबह करीब 08:45 बजे अग्रसेन भवन नैला में था तभी एक व्यक्ति आया जो बोला कि बिलासपुर जाना है  कितना पैसा लगेगा तब मैं उसे 1,500/ रूपये लगेगा कहकर बताया तब वह ठीक है चलो तब मै उसे बोला की मै खाना खाकर आ रहा हूं गाड़ी में बैठना कहकर मै उसे आटो गाड़ी में बैठाकर अपने घर खाना खाने गया करीब 20 मिनट बाद घर से वापस अपने आटो के पास अग्रसेन भवन के सामने आया तो देखा की मेरी आटो क्रमांक CG -10- AM- 9039 वहा पर नही था। सवारी ग्राहक भी नही था, आटो वाहन को मैं आस पास खोज रहा था नही मिला की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 702/23 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबीर सूचना मिला की सवारीं आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पात्रे  उम्र 37 वर्ष, साकिन लिमतरा वार्ड नं. 17 थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा आटो को चोरी कर ले गया है, की सूचना पर उनके सकुनत पर रेड कार्यवाही किया गया, जिसको हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए जाने से उसके मेमोरेण्डम कथन के तहत चोरी किये गये मशरूका आटो क्रमांक CG10 AM 9039 बरामद किया जाकर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

विवेचना दौरान आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पात्रे  के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 28.10.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी एवं प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, आर. संतोष प्रधान, एवम निरी प्रवीण कुमार दुवेदी, एवं सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!