सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी : अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं मोटरसाइकिल की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी : अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं मोटरसाइकिल की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

October 31, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 441/23 धारा 20(बी)(||)(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध.

थाना गांधीनगर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही.

आरोपियोके कब्जे से लगभग 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 03 लाख 50 हजार रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल की गई बरामद.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : आगामी विधानसभा चुनावों के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 30 अक्टूबर 23 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को मुखबीर से सुचना मिली थी कि 02 संदिग्ध युवक लटोरी रोड की ओर से मोटरसाइकिल में काफी मात्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु अम्बिकापुर की ओर आ रहे हैं, पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेहियों की पहचान कर चठीरमा बैरियर के पास घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेहियों द्वारा अपना नाम (01) सोनू पटेल आत्मज मुरारी लाल पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन इंजानी थाना चलगली जिला बलरामपुर (02) मो. राजुन मंसूरी उर्फ़ राजू आत्मज अब्दुल अंसारी उम्र 48 वर्ष साकिन लहसुई कब्रिस्तान मोहल्ला कोतमा मध्यप्रदेश हाल मुकाम बरेजपारा तालाब के पास रसूलपुर अम्बिकापुर का होना बताया, दोनों संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर लगभग 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 3,50,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक 441/23 धारा 20(बी)(||)(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा, उपनिरीक्षक अलंगो दास, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक समीनुल हसन, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक शाहबाज खान, आरक्षक जितेश साहू, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, आरक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक ऋषभ सिंह, सैनिक अनिल साहू सम्मिलित रहे।