केबल वायर की चोरी कर तांबा निकालने एवं बेचने के लिये जला रहा था, पुलिस ने 30 किलोग्राम तांबा तार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
November 1, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये थे, जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में दिनांक 01.11.2023 को बागों स्टाफ के देहात भ्रमण पर ग्राम मानिकपुर की ओर रवाना हुआ था कि ग्राम मानिकपुर में जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मानिकपुर गांव के पास खार में एक संदिग्ध व्यक्ति तांबे के केबल वायर को चोरी कर तांबा निकालने एवं बेचने के लिये जला रहा है. सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा दबिस देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम टीकम उर्फ मोनू गुप्ता पिता स्व. विजय कुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन इन्द्राचौक पथरीपारा कोरबा का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से 30 किलोग्राम तांबा का तार एक प्लास्टिक बोरी में रखा हुआ कीमती 18000 रूपये एवं होण्डा कम्पनी का एक नग मोटर सायकल एसपी साईन 125 क्रमांक CG 12 AX 1582 कीमती 35000 रूपये. जुमला कीमती 53000 रूपये मिला। जो चोरी के संदेह पर आरोपी टीकम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पिता स्व. विजय कुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन इन्द्राचौक पथरीपारा कोरबा थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.) के कब्जे से 30 किलोग्राम तांबा का तार एवं एक नग मोटर सायकल एसपी साईन 125 क्रमांक CG 12 AX 1582 को कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त मशरुका एवं मोटर सायकल चोरी का होने की पूर्ण संदेह पर आरोपी को 41(1-4) जाफी / 379 भादवि के तहत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।