आबकारी विभाग द्वारा जिले में 52.315 लीटर मदिरा जप्त कर 29 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

आबकारी विभाग द्वारा जिले में 52.315 लीटर मदिरा जप्त कर 29 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

November 1, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे के निर्देशानुसार, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के दिशा-निर्देश में एवं उपायुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में जिला के आबकारी टीम के द्वारा अवैध मदिरा के धारण/विक्रय/परिवहन की सूचना पर त्वरित् कार्यवाही की जा रही है। 31 अक्टूबर 2023 को 30 स्थानों पर छापमार कार्यवाही कर 29 व्यक्तियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम किये गये है। खमतराई निवासी उमाकांता सामंता से ब्लेकलेबल व्हिस्की, ब्लेक एंड वाईट, आर.सी. अमेरिकन प्राईड, मेक्डॉवल नंब  र 01, ब्लेंडर प्राईड, रेड लेबल की कुल 13 बोतल विदेशी मदिरा स्प्रिट एवं 06 बोतल बडवाईजर मेग्नम बीयर, 10 बोतल हैवर्डस 5000 बीयर, 20 केन बडवाईजर मेग्नम बीयर बरामद किया गया। लालपुर निवासी भुनेश्वर सेन से 25 नग पाव देशी मदिरा मसाला एक काले रंग की हीरो लिवो मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 04 एम 7253 मे अवैध मदिरा परिवहन करते हुये पकड़ा गया। पवनी निवासी सुग्रीव वर्मा से 24 नग पाव देशी मदिरा मसाला एक काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 04 के.बी. 2721 में अवैध मदिरा परिवहन करते हुये पकड़ा गया। नरदहा निवासी दयाराम बांधे से 25 नग पाव देशी मदिरा मसाला, मानाबस्ती निवासी  दाऊ निषाद से 04 बोतल रेड लेबल बरामद कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। उक्त छापामार कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अल्ताफ खान, श्री टेक बहादुर कर्रे, श्री दीपक ठाकुर एवं आबकारी उप निरीक्षकगण सुश्री नीलम स्वर्णकार, श्री कौशल सोनी, श्री प्रकाश देशमुख उपस्थित थे।