अंग्रेजी अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

अंग्रेजी अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

November 2, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी रूपचंद राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी धुरकोट थाना जांजगीर से 36 पाव देशी प्लेन शराब एवं 07 पाव अंग्रेजी अवैध शराब की गई जप्त.

आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत जांजगीर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना जांजगीर को दिनांक 31 अक्टूबर 23 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैण्ड जांजगीर के पास आम रोड के किनारे में एक व्यक्ति काफी मात्रा में शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा हुआ है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर पाया गया कि आरोपी रूपचंद राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी धुरकोट मिला, जिसके कब्जे से एक झोला के अंदर 36 पाव देशी प्लेन शराब एवं 07 पाव अंग्रेजी शराब कुल 07.380 लीटर शराब कुल कीमत  3480/- रूपये को बरामद किया जाकर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 750/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी रूपचंद राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी धुरकोट के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 01 नवंबर 2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही मेनिरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा एवं अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।