विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, कुनकुरी बस स्टैण्ड में फोड़े गये फटाके, बांटी गई मिठाई

विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, कुनकुरी बस स्टैण्ड में फोड़े गये फटाके, बांटी गई मिठाई

November 3, 2023 Off By Samdarshi News

मतदाताओं तक घोषणा पत्र पहूंचाने का लिया गया संकल्प

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी: विधानसभा चुनाव 2023 के लिये भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसके बाद भाजपा संगठन एवं समर्थकों में घोषणाओं को लेकर भारी उत्साह व्याप्त है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को कुनकुरी बस स्टैण्ड पर भाजपा, युवा मोर्चा सहित सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने फटाके फोड़कर एवं मिठाई बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की।

घोषणा पत्र में सबसे बड़ी घोषणा के रूप में किसानों के हितो का ध्यान रखते हुए 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी, प्रधानमंत्री आवास एवं घर घर निर्मल जल अभियान के अन्तर्गत 18 लाख हितग्राहियों को आवास एवं जल की सुविधा। महतारी वंदन योजना द्वारा 12 हजार रूपये वार्षिक की वित्तीय सहायता विवाहित महिलाओं को देने के साथ अन्य कई बड़ी घोषणाएं की गई है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को जन जन तक पहूंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, अमन शर्मा, बॉबी ताम्रकार, दीपक अंधारे, नितेश पारीक, रंजीत सोनी, चाणक्य चौहान, अमीत मिश्रा, अशलम आजाद, मोहित बंग, अमन वर्मा, राजेश ताम्रकार, मसर्रत हुसैन सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।