उरगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही : जंगल में जुआ खेल रहे पाँच जुआड़ियों को पकड़ा गया, की गई कार्यवाही !

उरगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही : जंगल में जुआ खेल रहे पाँच जुआड़ियों को पकड़ा गया, की गई कार्यवाही !

November 3, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी – नीरज दास पिता लक्ष्मण उम्र 22 वर्ष सा. अमरैयापारा भोजपुर चारा थाना चाम्पा, मनीष दास मंहत पिता दुर्गादास उम्र 30 सा. भोजपुर थाना चाम्पा, दिलचंद देवांगन पिता सुनाउ राम उम्र 31 वर्ष सा. संजय नगर चाम्पा, मोहन साहू पिता स्व. भुवनेश्वर प्रसाद उम्र 35 वर्ष सा. त्रिमूर्ति टाकिज के पास चाम्पा, विकास गोड पिता भन्नू गोड़ उम्र 32 वर्ष, सा. त्रिमूर्ति टॉकीज के पास चाम्पा.

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/23 धारा 03 जुआ अधिनियम के अंतर्गत थाना-उरगा द्वारा की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा/उरगा : पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अजय सोनवानी के नेतृत्व में दिनांक 02 नवंबर 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत उरगा चाम्पा बॉर्डर के पास चाम्पा के लोग जगह बदल-बदल के जुआ खेल रहे हैं। दिनांक 02 नवंबर 23 को कोथारी के पास तिलाई भाटा के जंगल में जुआ खेल रहे हैं, जिसकी सूचना पर थाना उरगा और साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम बनाकर तिलाई भाटा जंगल में जाकर घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले 05 जुआड़िओं को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास से एक नग त्रिपाल, 52 पत्ती ताश, 06 नग मोबाइल फोन, 05 नग मोटरसाइकिल, नगदी रकम 6490/-रूपये उनके पास से मिला। उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/23 धारा 03 जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक युवराज तिवारी, निरीक्षक नवल साव, हायक निरीक्षक अजय सोनवानी, हायक  निरीक्षक अनिल खांडे, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिंहा, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक आलोक टोप्पो, आरक्षक रवि चौबे, आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक डेमन ओगरे, आरक्षक रितेश शर्मा, आरक्षक वीरेंद्र अनंत, आरक्षक जंगल सिंह, आरक्षक राम पाटले, आरक्षक कमलेश आयाम सम्मिलित रहे।