जशपुर : सामान्य और व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान दलों के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण
November 3, 2023मास्टर ट्रेनर ने प्रेक्षकों को ईवीएम मशीन के संबंध में दी जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: सामान्य प्रेक्षक आईएएस राजीव रंजन, आईएएस राजीव पराशर, पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ.फक्कीरप्पा कागिनेल्ली, व्यय ऑब्जर्वर आईआरएसयदुवंश यादव एवं ज्योतिष के ए की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही पूरी की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर एस के मारकंडे द्वारा प्रेक्षकों को ईवीएम मशीन के संबंध में जानकारी दी गई।