जश-प्रण मतदाता जागरूकता : बगीचा में 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने निकाली रैली, लगाए नारे, बनाया जश-प्रण चक्र के साथ मानव श्रृंखला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: बगीचा विकासखंड के विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने नगरीय क्षेत्र बगीचा के सभी गली-मुहल्ले में रैली, नारे एवं बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का वृहद अभियान चलाया और बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा के खेल मैदान में लगभग तीन हजार विद्यार्थी, शिक्षक एवं जनसमूह एकत्रित हुए और चुनई तिहार जशपुर हे तैयार के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बगीचा के मुख्य मैदान में जशप्रण का चक्र बनाया। इस दौरान जय हे मैं भारत हंव गीत पर मानव श्रृंखला बनाकर आकर्षक ढंग से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा के 900 विद्यार्थी व 50 शिक्षक डांडपारा, सुखबासुपारा से होते हुए दुर्गा मंदिर से मुख्य मार्ग के गली-मोहल्ले में घूमते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बगीचा के खेल ग्राउंड पहुंचे। संत गहिरा गुरु शासकीय महाविद्यालय बगीचा, सेंट विंसेंट हाई स्कूल भड़िया एवं नोट्रेडेम हाई स्कूल जुरूडांड तीनों संस्थानों से लगभग 750 विद्यार्थी व 55 शिक्षक तहसील चौक बगीचा से झांपीदरहा, लोटा मोड बस स्टैंड होते हुए खेल ग्राउंड पहुंचे। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर बगीचा से 300 छात्र छात्राएं व 15 शिक्षक रौनी रोड से बस स्टैंड बगीचा के गली मोहल्ले से होते हुए, स्वामी रामकृष्ण आश्रम बगीचा से 190 छात्र-छात्राएं एवं 20 शिक्षक कुरुमकेला बस्ती के गली मोहल्लों में घूमते हुए, डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा से 450 छात्र छात्राएं एवं 20 शिक्षक शिक्षिकाएं, सर्वेश्वरी बाल विद्या मंदिर बगीचा से 90 छात्र छात्राएं एवं 10 शिक्षक गम्हरिया से होते हुए खेल मैदान पहुंचे।

कार्यक्रम में सभी विभागों के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चों के साथ रैली में शामिल होकर नारा लगाया। छात्र-छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ी आदिवासी महिला ,पुरुष व कृषक पोशाक में  सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बगीचा मुद्रिका प्रसाद तिवारी, एसडीओ अजीत जायसवाल, थाना प्रभारी बगीचा सतीश सोनवानी, बीईओ एम आर यादव, बीआरसीसी दिलीप टोप्पो, सभी संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!