अमेज़न के डिलीवरी बॉय से जबरन रुपए मांगकर मारपीट, लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार….

Advertisements
Advertisements

कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गैर जमानतीय धाराओं में गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर….

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

बीते दिनों शॉपिंग साइट अमेज़न से खरीदी ग्राहकों के सामानों को डिलीवरी बॉय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बावली कुंआ शीतला मंदिर के पास डिलीवरी करने गया था जिससे मोहल्ले के कुछ युवक जबरन रूपयों की मांग कर झगड़ा विवाद करते हुए उसके जेब से नगद ₹1500 और उसके पार्सल बैग में रखे ग्राहकों के खरीदी सामान 3 पैकेट ( 2 मोबाइल पैकेट + 1 जूता पैकेट) को छीन कर डिलीवरी बॉय को मारने पीटने की धमकी देकर मोहल्ले से भगा दिए। घटना को लेकर पीड़ित डिलीवरी बॉय प्रभात पटेल (21 साल) निवासी मधुबन मोदीपारा रायगढ़ द्वारा 2 नवंबर 2023 को थाना कोतवाली रायगढ़ में लिखित आवेदन देकर बताया कि 02 नवंबर के दोपहर बावली कुआं शीतला मंदिर के पास 3-4 लड़कों द्वारा जबरन रूपयों की मांग कर मोटरसाइकिल के वाइजर को तोड़ने लगे जिन्हें मना करने पर वे एक साथ मिलकर गाली, गलौज मारपीट करने लगे और जेब से नगद ₹1500 और उसके पार्सल बैग में रखे ग्राहकों के खरीदी सामान 3 पैकेट को लूटकर भाग गये । पीड़ित के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मारपीट, लूट का अपराध आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

वर्तमान में प्रभावशील आचार संहिता दौरान घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल अपने स्टाफ को आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया, पुलिस आरोपियों के सकुनत बावली कुंआ में दबिश दिया गया, आरोपियों के घटना के बाद से मोहल्ले से फरार होने की जानकारी मिली । कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के संबंध में मूखबीर लगाया गया था आज दिनांक 04/11/2023 को मुखबिर सूचना पर लूटपाट की घटना में शामिल आरोपी सोनू सिदार को कोतवाली पुलिस द्वारा दशरथ पान ठेला कोतरारोड़ के पास पकड़ा गया जो अपने साथी तरंग सेंदरिया व अन्य के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया । आरोपी सोनू सिदार से मिली जानकारी पर अन्य आरोपियों के सकुनत पर छापेमारी किया गया जिसमें आरोपी तरंग सेंदरिया को गिरफ्त में आया । दोनों आरोपियों ने घटना दिनांक को डिलीवरी बॉय से लूटपाट के ₹1500 को दोनों आपस में बांट लेना बताये । आरोपियों के कब्जे से ₹700-₹700 नगद और घटना में प्रयुक्त एक ईट का टुकड़ा वजह सबूत जप्त किया गया है । आरोपियों की संख्या 5 से अधिक होने पर प्रकरण में धारा 394 को हटाकर धारा 395 जोड़ी गई है । प्रकरण के दोनों आरोपी- (1) सुधीर सिदार उर्फ सोनू सिदार पिता ईश्वर सिदार उम्र 26 साल निवासी कोतरारोड बावली कुंआ शीतला मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (2) तरंग सेंदरिया पिता राजेश सेंदरिया उम्र 20 साल निवासी तेलनपाली बीएसएनल क्लब के सामने बृजराज नगर थाना बृजराज नगर जिला झारसुगुड़ा (उड़ीसा) को गैरजमानतीय,  गंभीर अपराध में गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, भगवती प्रसाद रत्नाकर, घनश्याम बरेठ, कमलेश सागर, कीर्ति सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!