अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले पर घरघोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही, किराना दुकान से करीब 1 लाख का पटाखा किया गया  जप्त……..विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

सोनू किराना स्टोर के संचालक शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू पिता घासीराम अग्रवाल उम्र 31 वर्ष सा. ढोरम, थाना घरघोडा हा.मु. कृष्णा विहार कालोनी भगवानपूर रायगढ के किराना स्टोर पर की गई रेड कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : अवैध रूप से किराना दुकान पर पटाखा बेचे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 05 नवंबर 2023 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जप्त कर किराना दुकान के संचालक पर विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 05 नवंबर 2023 को थाना प्रभारी घरघोडा शरद चन्द्रा को सूचना मिला कि ग्राम टेरम में सोनू किराना स्टोर के संचालक द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से फटाखा विस्फोटक सामाग्री रखा हुआ है। सूचना पर तत्काल घरघोड़ा पुलिस की टीम सोनू किराना स्टोर के संचालक शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू पिता घासीराम अग्रवाल उम्र 31 वर्ष सा. ढोरम, थाना घरघोडा हामु कृष्णा विहार कालोनी भगवानपूर रायगढ के किराना स्टोर पर रेड कार्यवाही किया गया जहां (1) टाप टायगर, (2) मिर्ची बम विभिन्न कंपनीयों का, (3) चिडचिडा बम, (4) बुलेट बम, (5) अनारदाना, (6) लरी, (7) माचिस बम, (8) चर्की, (9) छुरछुरी (10) रील फटाका जुमला 09 कार्टुन कीमत करीब 1,00,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक कन्हैया भगत, आरक्षक देवनंदन राठिया, आरक्षक प्रहलाद भगत, महिला आरक्षक लीना श्रीवास की सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!