विधानसभा निर्वाचन 2023 : ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों का कमिशनिंग कार्य शुरू, जशपुर कलेक्टर ने कमिशनिंग कार्य का किया अवलोकन

विधानसभा निर्वाचन 2023 : ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों का कमिशनिंग कार्य शुरू, जशपुर कलेक्टर ने कमिशनिंग कार्य का किया अवलोकन

November 6, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन का कमिशनिंग आज स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल जशपुर के सभाकक्ष में प्रारंभ कर दिया गया है। आज विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव का ईवीएम मशीनों का कमिश्निंग किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने आज स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल जशपुर पहुंचकर कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के लिए इव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन का कमिशनिंग कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। आगामी 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार सिलिंग का कार्य पूरा किया जा रहा है। जो 6 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा।

इस दौरान अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, पत्थलगांव रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारीगण, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।