रतनपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 9.461 किलोग्राम चाँदी एवं नगदी रकम 1,00,400 रूपये किये जप्त, की गई जा.फौ. के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

थाना – रतनपुर, जिला बिलासपुर में की गई इस्तगाशा क्रमांक – 03/2023 के अंतर्गत धारा – 102 जा.फौ. की कार्यवाही  

जप्त सामग्री एवं रकम – 1. चाँदी का बड़ा सिल्ली वजन 3585 ग्राम, 2. चाँदी का सिल्ली 2019 ग्राम, 3. चाँदी का सिल्ली 1121 ग्राम, 4. चाँदी का पतला साईज सिल्ली 118 ग्राम, 5. चाँदी का पायल 05 जोंड़ी वजनी 619 ग्राम, 6. चाँदी का सिक्का बड़ा साईज 06 नग प्रत्येक का वजन 50 ग्राम कुल 300 ग्राम, 7. चाँदी का सिक्का 33 नग प्रत्येक 20 ग्राम का कुल 660 ग्राम, 8. चाँदी का सिक्का 37 नग प्रत्येक का वजन 10 ग्राम कुल 370 ग्राम, 9. चाँदी का सिक्का 63 नग प्रत्येक का वजन 05 ग्राम कुल 315 ग्राम, कुल चाँदी का वजन करीब 9.461 कि.ग्रा. कीमत करीबन 6,62,270/- रूपये, नगदी रकम 500, 200, 100 रूपये का नोट कुल 1,00,400/- रूपये, कुल जुमला कीमत 7,62,670/- रूपये.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर.

बिलासपुर/रतनपुर : राज्य में अगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर में आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी कोटा अनुभाग श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में तथा जिले के सरहदी थाना क्षेत्र में चेक-पोस्ट के माध्यम से बाहर से आने जाने वाली वाहनों पर सतत निगरानी रखी जा रही हैं तथा थाना टीम द्वारा भी समय-समय पर वाहन चेकिंग लगाकर दीगर राज्य को जाने वाली वाहनों तथा संदिंग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है।

दिनांक 08 नवंबर 2023 को थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के द्वारा थाना टीम के साथ एनएच 130 तिराहा मदनपुर के पास रतनपुर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग पर देर शाम करीब 09:00 बजे से आने जाने वाली वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था। उसी दौरान एक निजी वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 04 जेडएच 0712 को रोककर चेकिंग करने पर अलग अलग थैले में चांदी के पायल, सिक्के, चांदी का बिस्कीट व नगदी रकम बरामद किया गया। जिसका मौके पर विधिवत पंचनामा कार्यवाही में 1-चाँदी का बड़ा सिल्ली वजन 3585 ग्राम, 2- चाँदी का सिल्ली 2019 ग्राम, 3. चाँदी का सिल्ली 1121 ग्राम, 4. चाँदी का पतला साईज सिल्ली 118 ग्राम, 5. चाँदी का पायल 05 जोड़ी वजनी 619 ग्राम, 6. चाँदी का सिक्का बड़ा साईज 06 नग प्रत्येक का वजन 50 ग्राम कुल 300 ग्राम, 7. चाँदी का सिक्का 33 नग प्रत्येक 20 ग्राम का कुल 660 ग्राम, 8. चाँदी का सिक्का 37 नग प्रत्येक का वजन 10 ग्राम कुल 370 ग्राम, 9. चाँदी का सिक्का 63 नग प्रत्येक का वजन 05 ग्राम कुल 315 ग्राम, कुल चाँदी का वजन करीब 9.461 कि.ग्रा., कीमत करीबन 6,62,270/- रूपये। 2-नगदी रकम 500, 200,100 रूपये का नोट कुल 1,00,400/- रूपये, कुल जुमला कीमती 7,62,670/- रूपये के संबंध में अनावेदक ओमकार साहू पिता रमेश लाल साहू निवासी मोतीनगर सागर जिला सागर म.प्र. के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया। उक्त चांदी के जेवर, सिक्के, बिस्कीट नगदी रकम किसी अपराध से संबंधित होने के अंदेशा पर एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, थाना रतनपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगातार जारी हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!