जशपुर : 80 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

Advertisements
Advertisements

ऑब्जर्वर एवं कलेक्टर ने दिव्यांग मतदाता के घर पहुंच कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्ल्यूडी) को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसी कड़ी में आज जशपुर विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं में मतदान दलों की उपस्थिति में घर पर भी मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी। सामान्य ऑब्जर्वर श्री राजीव पराशर, व्यय ऑब्जर्वर श्री यदुवंश यादव, पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ.फक्कीरप्पा कागिनेल्ली, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा ने दिव्यांग मतदाता श्री अमित कुमार खलखो के घर पहुंच कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रशांत कुशवाहा, सहायक रिटर्निग ऑफिसर श्रीमती जयश्री राजन पाथे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। होम वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी व अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। होम वोटिंग से पूर्व मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रारूप 12 (घ) में आवेदन करने वाले अनुपस्थित श्रेणी के अंतर्गत मतदाताओं ने सहमति दी है। गठित दल द्वारा चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंचकर पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत मतदान की कार्यवाही संपन्न कराएंगे। इस दौरान मत की गोपनीयता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जाएगी। यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी की मतदाता निर्भीक होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके। प्राप्त मतों को सुरक्षा के बीच सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!