विधानसभा निवार्चन 2023 : स्व सहायता समूह के सदस्य घर-घर दस्तक देकर मतदान करने कर रहें लोगों को प्रेरित

विधानसभा निवार्चन 2023 : स्व सहायता समूह के सदस्य घर-घर दस्तक देकर मतदान करने कर रहें लोगों को प्रेरित

November 9, 2023 Off By Samdarshi News

नगरीय निकाय के समस्त वार्डो में मतदाता जन-जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को किया गया जागरूक

भागलपुर, बरटोली एवं कदमटोली वार्डो में 17 नवम्बर को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु दिलाई गई शपथ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मददेनजर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत् शत् प्रतिशत मतदान हेतु जिले के सभी नगरीय निकाय, वार्डो और मुहल्लों में मतदाता जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जशपुर नगरीय निकाय के समस्त वार्डो में मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत् शत् प्रतिशत मतदान हेतु राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत् गठित स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा घर-घर दस्तक देकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। समूह के सदस्यों द्वारा विगत् दिवस शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु वार्ड क्रमांक 17 भागलपुर, 01 बरटोली एवं 13 कदमटोली में 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मिशन प्रबंधक श्री संत कुमार महतो एवं श्रीमती शशि प्रभा ओझा के द्वारा मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई।