जशपुर : अलोरी के दिव्यांग जगनू टोप्पो ने उत्साहित होकर डाकमत पत्र के माध्यम किया प्रथम मतदान
November 9, 2023अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये निर्वाचन आयोग के प्रति जाहिर की प्रसन्नता
डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के अभिनव पहल को जगनू एवं परिवार के सदस्यों ने भी की सराहना
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मनोरा तहसील के मतदान केन्द्र क्रमांक 202-अलोरी में आज डाकमत पत्र के माध्यम से प्रथम मतदान किया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर 12-जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोरा विकासखण्ड के ग्राम अलोरी (खरवाटोली) के श्री जगनू टोप्पो ने डाक मतपत्र के माध्यम से प्रथम मतदान किया। दिव्यांग जगनू टोप्पो चलने फिरने में असमर्थ हैं। जगनू टोप्पो में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया और अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये निर्वाचन आयोग के इस कदम से बहुत प्रसन्नता जाहिर की। घर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ गठित मतदान दल के द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के अभिनव पहल को जगनू के परिवार के सदस्यों ने भी सराहना की। मतदान के दौरान तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर मनोरा श्री राहुल कौशिक, मतदान दल के सदस्य में सेक्टर अधिकारी विनोद कुमार मरकाम, माईक्रो आब्जर्वर मरियानुस उरांव, पीठासीन अधिकारी तरूण पटेल, मतदान अधिकारी नीरज रोशन, आरक्षक भिखराम राम एवं वीडियोग्राफर उपस्थित थे।