विधानसभा निर्वाचन 2023 : स्व सहायता समूह द्वारा शत् प्रतिशत मतदान हेतु घर-घर दस्तक एवं जागरूकता रैली का किया जा रहा आयोजन

Advertisements
Advertisements

भागलपुर शिव मंदिर से भागलपुर चौक तक निकाली मतदाता जागरूकता रैली

नगरपालिका सीएमओ ने की लोगों से 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान हेतु जिले के सभी नगरीय निकाय, वार्डाे और मोहल्लों में मतदाता जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जशपुर नगरीय निकाय के समस्त वार्डाे में मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत् शत् प्रतिशत मतदान हेतु डे-एनयूएलएम अंतर्गत् गठित स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा घर-घर दस्तक एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। समूह के सदस्यों द्वारा शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु भागलपुर शिव मंदिर से भागलपुर चौक तक रैली निकाली गई। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का द्वारा मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई। इस अवसर पर मिशन प्रबंधक श्री संत कुमार महतो एवं श्रीमती शशि प्रभा ओझा उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!