बृजमोहन के आरोपों को गंभीरता से ले सरकार, मुख्यमंत्री ने फिर दिखाई तुष्टिकरण की राजनीति, यह हमला पहले चरण के चुनाव का कांग्रेसी एक्जिट पोल है – नारायण चंदेल

बृजमोहन के आरोपों को गंभीरता से ले सरकार, मुख्यमंत्री ने फिर दिखाई तुष्टिकरण की राजनीति, यह हमला पहले चरण के चुनाव का कांग्रेसी एक्जिट पोल है – नारायण चंदेल

November 10, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान बैजनाथपारा में हुए हमले को लेकर बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने इतने गंभीर मामले में भी तुष्टिकरण की राजनीति की एक बार फिर नजीर पेश की है। बृजमोहन अग्रवाल ने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में महापौर एजाज ढेबर द्वारा सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल अविभाजित मध्यप्रदेश के जमाने से लगातार छत्तीसगढ़ की जनता का  प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह हमला पहले चरण के चुनाव का कांग्रेसी एक्जिट पोल है। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इससे बौखलाए कांग्रेसियों ने हिंसा का रास्ता अख्तियार किया है। बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण में हराना नामुमकिन है तो उन्हें रास्ते से ही हटाने की कोशिश की गई। बृजमोहन अग्रवाल पर प्राण घातक हमले की साजिश रची गई।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अपराध और माफिया का गढ़ बनाने वाली कांग्रेस ने बस्तर में हमारे नेताओं की टारगेट किलिंग का षड्यंत्र रचा। हमारे नेताओं को चुन चुन कर मौत के घाट उतारा गया। प्रचार के दौरान हमारे एक नेता को भरे चुनाव में जान से मारा गया और अब कांग्रेसी टारगेट किलिंग का षड्यंत्र रायपुर तक पहुंच गया, इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार के दौरान हमारे नेताओं पर हमलों की आशंका पहले से अधिक बढ़ गई है। पुलिस राज्य सरकार के दबाव में कांग्रेस के एजेंट की तरह काम कर रही है। आने वाले समय में हिंसा की और भी घटनाएं हो सकती हैं। कांग्रेस के हिंसक इरादे, उसकी नीयत सामने आ गई है। जब राजधानी रायपुर की पहचान सात बार के विधायक बृजमोहन पर जानलेवा हमला हो सकता है तो आम कार्यकर्ता कैसे सुरक्षित हो सकते हैं। बृजमोहन अग्रवाल पर किए गए हमले का मकसद भाजपा को समर्थन दे रही आम जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं में दहशत पैदा करना है। ताकि पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव को प्रभावित किया जा सके।

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल अच्छी तरह समझ लें कि उनकी कोई भी चाल कांग्रेस को सफाये से बचा नहीं पाएगी। भाजपा का हर कार्यकर्ता संघर्षों की कोख से उत्पन्न हुआ है। वह ऐसी बातों से रुकता नही है।