जुआ खेलने वाले नौ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों से बरामद की गई नगदी रकम के साथ ताश पत्ती.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 328/2023 धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेअधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

आरोपी – सत्यनारायण कश्यप उम्र 50 साल, शेषनाथ साहू उम्र 65 साल, वाचेश कश्यप उम्र 22 साल, देवेन्द्र साहू उम्र 30 साल, बलदाऊ कर्ष उम्र 40 साल, पंकज कश्यप उम्र 34 साल, अक्षय कश्यप उम्र 28 साल, चन्द्रशेखर कश्यप उम्र 29 साल, दिलीप कुमार साहू उम्र 25 साल, सभी निवासी ग्राम गोधना थाना नवागढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा.

आरोपियों से बरामद की गई नगदी रकम 5,200/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : नवागढ़ पुलिस को दिनांक 10 नवंबर 23 को मुखीबर से सूचना मिली थी कि ग्राम गोधना में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर, हार-जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना पर नवागढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।

मौके पर आरोपी (01) सत्य नारायण कश्यप, (02) शेषनाग साहू, (03) वाचेश कश्यप, (04) देवेन्द्र साहू, (05) बलदाऊ कर्ष, (06) पंकज कश्यप, (07) अक्षय कश्यप, (08) चन्द्रशेखर कश्यप, (09) दिलीप कुमार साहू सभी निवासी ग्राम गोधना थाना नवागढ़ को काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया। आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 5200/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 328/2023 धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अपराध कायम कर विधिवत् गिरफ्तार करते हुए जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सेण्डे थाना नवागढ़ एवं नवागढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!