दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 7 स्टेशनों – सल्का रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी एवं सारबहरा में गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस के ठहराव की सुविधा 11 नवंबर 2023 से
November 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 07 स्टेशनों सल्का रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी एवं सारबहरा में गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस का दिनांक 11 नवंबर 2023 से प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
दिनाँक 11 नवंबर 2023 से सल्कारोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी एवं सारबहरा स्टेशनों में गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस के ठहराव के पश्चात बिलासपुर से कटनी स्टेशनों तक कई स्टेशनों में इन गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन की गईं है ।
गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस का बिलासपुर से कटनी तक के स्टेशनों में परिवर्तित समय सारणी की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:-
गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस दिनांक 11 नवंबर से बिलासपुर स्टेशन से 19.20 बजे प्रस्थान होगी, उसलापुर स्टेशन में आगमन 19.32 बजे एवं प्रस्थान 19.34 बजे, करगी रोड़ स्टेशन में आगमन 19.51 बजे एवं प्रस्थान 19.53 बजे, *सल्का रोड स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 20.03 बजे एवं प्रस्थान 20.04 बजे, *बेलगहना स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 20.12 बजे एवं प्रस्थान 20.13 बजे, *टेंगनमाड़ा स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 20.22 बजे एवं प्रस्थान 20.23 बजे, *खोंगसरा स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 20.31 बजे एवं प्रस्थान 20.32 बजे, *भनवारटंक स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 20.48 बजे एवं प्रस्थान 20.49 बजे, *खोडरी स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 21.04 बजे एवं प्रस्थान 21.05 बजे, *सारबहरा स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 21.14 बजे एवं प्रस्थान 21.15 बजे, पेंड्रा रोड़ स्टेशन में आगमन 21.28 बजे एवं प्रस्थान 21.33 बजे, जैतहरी स्टेशन में आगमन 21.57 बजे एवं प्रस्थान 21.59 बजे, अनुपपुर स्टेशन में आगमन 22.18 बजे एवं प्रस्थान 22.23 बजे, अमलाई स्टेशन में आगमन 22.34 बजे एवं प्रस्थान 22.36 बजे, बुढ़ार स्टेशन में आगमन 22.44 बजे एवं प्रस्थान 22.46 बजे, छादा स्टेशन में आगमन 22.53 बजे एवं प्रस्थान 22.55 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 23.20 बजे एवं प्रस्थान 23.30 बजे, बिरसिंहपुर स्टेशन में आगमन 00.02 बजे एवं प्रस्थान 00.04 बजे, उमरिया स्टेशन में आगमन 00.26 बजे एवं प्रस्थान 00.28 बजे, चंदिया रोड़ स्टेशन में आगमन 00.43 बजे एवं प्रस्थान 00.45 बजे, कटनी स्टेशन में आगमन 02.20 बजे एवं प्रस्थान 02.30 बजे, होते हुए गंतव्य को रवाना होगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस का कटनी स्टेशन में आगमन 01.20 बजे एवं प्रस्थान 01.30 बजे, चंदिया रोड़ स्टेशन में आगमन 02.28 बजे एवं प्रस्थान 02.30 बजे, उमरिया स्टेशन में आगमन 02.44 बजे एवं प्रस्थान 02.46 बजे, बिरसिंहपुर स्टेशन में आगमन 03.09 बजे एवं प्रस्थान 03.11 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 03.55 बजे एवं प्रस्थान 04.05 बजे, छादा स्टेशन में आगमन 04.17 बजे एवं प्रस्थान 04.18 बजे, बुढ़ार स्टेशन में आगमन 04.25 बजे एवं प्रस्थान 04.27 बजे, अमलाई स्टेशन में आगमन 04.36 बजे एवं प्रस्थान 04.38 बजे, अनुपपुर स्टेशन में आगमन 04.55 बजे एवं प्रस्थान 05.00 बजे, जैतहरी स्टेशन में आगमन 05.12 बजे एवं प्रस्थान 05.14 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 05.40 बजे एवं प्रस्थान 05.45 बजे, *सारबहरा स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 05.55 बजे एवं प्रस्थान 05.57 बजे, *खोडरी स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 06.11 बजे एवं प्रस्थान 06.12 बजे, *भनवारटंक स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 06.31 बजे एवं प्रस्थान 06.32 बजे, *खोंगसरा स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 06.48 बजे एवं प्रस्थान 06.49 बजे, *टेंगनमाड़ा स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 06.58 बजे एवं प्रस्थान 06.59 बजे, *बेलगहना स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 07.09 बजे एवं प्रस्थान 07.10 बजे, *सल्का रोड स्टेशन (नया ठहराव)* में आगमन 07.15 बजे एवं प्रस्थान 07.19 बजे, करगीरोड स्टेशन में आगमन 07.25 बजे एवं प्रस्थान 07.27 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 07.34 बजे एवं प्रस्थान 07.39 बजे एवं बिलासपुर स्टेशन में आगमन 09.20 बजे होगी ।