निजात अभियान : भारी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से कुल 1309 लीटर महुआ शराब की गई जप्त.

Advertisements
Advertisements

थाना कोटा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक -1003/23, 1004/23, 1009/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध

बिलासपुर जिले को नशामुक्त करने के लिए निजात अभियान के अंतर्गत कोटा पुलिस की कार्यवाही जारी.

आरोपी – राकेश वर्मा पिता रामखिलावन वर्मा उम्र 46 साल साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) से 440 लीटर, विक्की वर्मा पिता स्व. रज्जू वर्मा उम्र 32 साल साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) से 365 लीटर, राजकिरण धूलिया पिता जीवनाखन धुलिया उम्र 40 साल साकिन करगीखुर्द थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) से 504 लीटर.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 10 नवंबर 2023 के शाम को तथा 11 नवंबर 2023 को थाना प्रभारी कोटा श्री टी.एस. नवरंग को सूचना मिली थी कि ग्राम गनियारी, करगीखुर्द में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब खपाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम भेजकर ग्राम गनियारी, करगीखुर्द में रेड कार्यवाही किया गया। जहां राकेश वर्मा के कब्जे से कुल 440 लीटर महुआ शराब एंव विक्की वर्मा के कब्जे से 365 लीटर तथा ग्राम करगीखुर्द से राजकिरण धूलिया के कब्जे से 504 लीटर महुआ शराब कुल 1309 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपियों को विधिवत‌् गिरफ्तार कर ‌न्यायिक रिमान्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग, हायक निरीक्षक ओमकार बंजारे, हायक निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक भोप साहू, आरक्षक संजय श्याम, आरक्षक खेंमंत पाल, हिला आरक्षक पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!