चुनाव प्रलोभन हेतु मतदाताओं को लुभाने के लिए रखे भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपीगणों के कब्जे से कुल 190 लीटर महुआ शराब जप्त

Advertisements
Advertisements

निजात अभियान के अंतर्गत चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत तीन प्रकरण दर्ज

आरोपी 01.दुर्गेश कुमार धनुहार पिता भोगसिंह उम्र 24 वर्ष सा कंचनपुर चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर (छ.ग.) से 100 लीटर। 02. विजय पासवान पिता चन्द्रमा उम्र 32 वर्ष सा टेंगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर (छ.ग.) से 60 लीटर। 03.नारंटा कुमार नेताम पिता शत्रुहन नेताम उम्र 32 वर्ष साकिन रिगरिगा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर (छ.ग.) से 30 लीटर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत एवं आदर्श आचार सहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में चौकी बेलगहना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिपालन में आज दिनांक 11.11.2023 को जरिये मुखबिर की सूचना पर  ग्राम टेंगनमाडा, रिगरिगा, कंचनपुर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब खपाया जा रहा है।

सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीम भेजकर ग्राम टेंगनमाडा, रिगरिगा, कंचनपुर में रेड कार्यवाही किया गया। जहां नारंता कुमार नेताम के कब्जे से कुल 30 लीटर महुआ शराब, विजय पासवान् के कब्जे से 60 लीटर एंव दुर्गेश धनुहार के कब्जे से 100 लीटर महुआ शराब कुल 190 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपीगणों को विधिवत‌् गिरफ्तार कर ‌न्यायिक रिमान्ड पर भेजी जाती है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी अनिल अग्रवाल, प्र. आर प्रीतम राजपूत, भुवनेश्वर मरावी, आर. विजेंद्र कोल, ईश्वर नेताम, राकेश पोर्ते, हेमंत चंद्राकर का सराहनीय योगदान है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!