“आपरेशन निजात” व आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए मस्तूरी पुलिस द्वारा की गई आबकारी एक्ट की बड़ी कार्यवाही : कुल 254 लीटर महुआ शराब व 2 मोटर सायकल किया गया जप्त, 4 आरोपी भी हुए गिरफ्तार
November 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन “निजात” के तहत अवैध नशीली पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं उप पुलिस अधीक्षक (हेड क्वा) बिलासपुर के मार्गदर्शन में थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 11/11/2023 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रेड कार्यवाही हेतु 04 अलग- अलग टीमें गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।गठित टीम द्वारा मस्तूरी थाना के अलग अलग क्षेत्र से भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब जप्त कर पृथक-पृथक अपराध दर्ज आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत उप निरीक्षक सुजान जगत, सउनि राजेश कुमार सिंह, प्रआर 362 मोहन मुरली राठौर, प्रआर 1342 तेज कुमार रात्रे, आर. कृष्ण कुमार महिलांगे, आर. 213 शशिकरण , आर. 40 सुरेन्द्र जांगडे आर. 868 सुखदेव माण्डरे आर. 809 रामसनेही साहू आर. 1249 अरविंद कुर्रे म.आर 1300 मीना राठौर का कार्य सराहनीय रहा।
गिरफ्तार आरोपी 1.सचिन बंजारे पिता जवाहर बंजारे उम्र 28 साल साकिन नगाराडीह थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर, जप्त महुआ शराब 85 लीटर व एक मोटर सायकिल, 2. संतोष कुमार मेहर पिता अलखराम उम्र 33 साल साकिन मुडपार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, जप्त महुआ शराब 60 लीटर व एक मोटर सायकिल, 3. दुर्गा मुस्कान डहरिया पिता ओमप्रकाश डहरिया उम्र 24 साल साकिन टिकारी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, जप्त महुआ शराब 51 लीटर। 4. कृष्णा मरावी पिता विश्राम मरावी उम्र 28 साल साकिन ईटवा पाली थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, जप्त महुआ शराब 58 लीटर। कुल जप्त महुआ शराब 254 लीटर