निजात अभियान : भारी मात्रा में नदी के किनारे कुल 1560 लीटर अवैध महुआ शराब तथा शराब निर्माण करने वाले यंत्र एवं बर्तन किए गए जप्त.

निजात अभियान : भारी मात्रा में नदी के किनारे कुल 1560 लीटर अवैध महुआ शराब तथा शराब निर्माण करने वाले यंत्र एवं बर्तन किए गए जप्त.

November 13, 2023 Off By Samdarshi News

जंगल का फायदा उठाकर आरोपीगण मौके से फरार, पता तलाश जारी.

थाना कोटा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक -1016/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट

बिलासपुर जिले को नशामुक्त करने के लिए निजात अभियान के अंतर्गत कोटा पुलिस की कार्यवाही जारी.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर.

बिलासपुर/कोटा : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 12 नवंबर 2023 को सुबह थाना प्रभारी कोटा श्री टी.एस.नवरंग को सूचना मिली थी कि ग्राम चांदापारा खरगहनी में नदी किनारे भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है।

सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ नदी किनारे ग्राम चांदापारा खरगहनी में रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपीगण जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। नदी किनारे भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब मिलने पर गवाहों के समक्ष कुल 1560 लीटर महुआ शराब जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया तथा इसके साथ ही साथ 08 नग शराब बनाने वाले यंत्र एवं बर्तन मिले, जिसे भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। मामले में फरार आरोपीगणों की पता तलाश एवं विवेचना जारी है।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग, हायक निरीक्षक ओमकार बंजारे, हायक निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, आरक्षक भोप साहू, आरक्षक संजय श्याम, आरक्षक खेंमंत पाल, आरक्षक गुलशन यादव, आरक्षक चंदन मानिकपुरी, आरक्षक रवि श्रीवास, महिला आरक्षक योगिता का सराहनीय योगदान रहा है।