आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजरी लेकर दी गई सख्त चेतवानी

आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजरी लेकर दी गई सख्त चेतवानी

November 15, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आमनागरिकों को आगामी मतदान प्रक्रिया हेतु निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.)के निर्देशन मे सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिले के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सम्बंधित थानो मे हाजरी करवाकर सख्त पुलिसिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न करने हेतु सख्त चेतावनी देने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने थाना अंतर्गत निवास करने वाले निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सम्बंधित थाने मे हाजरी करवाकर शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया, एवं मतदान प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई, साथ ही निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को चुनावों के दौरान अपने अपने निवास पर उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए,पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा समय समय पर चेक किये जाने पर अपने निवास मे उपस्थिति होना पाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सरगुजा पुलिस द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग अभियान सम्पूर्ण जिले मे चलाकर आसामजिक तत्वों को कड़ा सन्देश दिया गया हैं, जिससे की मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न किया जा सके एवं आदर्श आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन हो।